ये लीजिये आपके लिए 10 सबसे बेहतरीन शायरियां ! आखरी वाली ज़रूर पढ़िए गा।
उम्मीद है आपको अच्छा लगे !!
1. जो दुनिया को सुनाई दे उसे कहते है ख़ामोशी ,
जो आखों में दिखाई दे उसे कहते है तूफ़ान।
2. खुद को इस काबिल बना लेना की लोग आपके ज़मीन
पर बैठने को आपकी औकात नहीं आपका बड़प्पन कहे।
3. एक बार अपनी बाँहों में सुला तो सही ,
झूठा ही मगर प्यार दिखा तो सही।
सुना मांगती हो रब से की खुश न रहूं ,
मैं जीना ही छोड़ दूंगा तू आ तो सही।
4. मैं तेरे बेवफा होने से परेशान नहीं ,
दिल लगाने को अभी सारा जहाँ बाकि है।
5. बिना देखे तेरी तस्वीर बना सकता हूँ ,
बिना मिले तेरा हाल बता सकता हूँ ,
अरे मेरी मोहब्बत में इतनी ताकत तेरी आँख के आसूं
अपनी आँख से निकल सकता हूँ।
6. ये इश्क़ एक जुआ है बताओ खेलोगे ,
समझ लो दाव पे सब कुछ लगाना पड़ता है।
7. तेरी बातों में इतनी मिठास है तो तेरा दीदार कैसा होगा ,
तेरे गुस्से में इतना प्यार है तो तेरा प्यार कैसा होगा।
8. एक शराब की बोतल दबोच राखी है ,
तुझे बुलाने की तरकीब सोच राखी है।
9. था आइनों में तो कोई देखता न था ,
आइना क्या हुए तमाशा सा हो गया।
10. किसी ने पूछा कैसे हो ,हमने हास्के कहा ,
ज़िंदगी में गम है ,गम में दर्द है ,
दर्द में मज़ा है ,और मज़े में हम है।
उम्मीद है आपको पसंद आया होगा।
आपका हार्दिक धन्यवाद !!
जय हिन्द ! जय भारत !!
निचे ज़रूर बताना आपको ये यह कैसी ?
Comments
Post a Comment
IF YOU WANT INFO ON ANY TOPIC PLEASE LET ME KNOW BECAUSE I AM YOUR WELL WISHER.